माली में 5 भारतीय किडनैप, अलकायदा और ISIS से जुड़े... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कटिहार रैली में अमित शाह का हमला: “ना लालू का बेटा बनेगा सीएम, ना सोनिया का बेटा पीएम”
माली में 5 भारतीय किडनैप, अलकायदा और ISIS से जुड़े आतंकियों पर शक
अफ्रीकी देश माली में अज्ञात बंदूकधारियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया. सुरक्षा सूत्रों और कंपनी प्रतिनिधि के अनुसार, ये सभी भारतीय एक इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. घटना कोब्री इलाके के पास हुई, जो माली के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. कंपनी ने पुष्टि की है कि पांच भारतीय अगवा किए गए हैं, जबकि बाकी कर्मचारियों को राजधानी बमाको सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.
फिलहाल किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. माली इस समय सैन्य शासन के अधीन है और पिछले कुछ महीनों से अल-कायदा और ISIS से जुड़े आतंकी संगठनों की गतिविधियां तेज़ी से बढ़ी हैं. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जिहादी समूहों ने देश के कई हिस्सों में हिंसा और ईंधन की नाकेबंदी के जरिए संकट को और गंभीर बना दिया है.
Update: 2025-11-08 03:05 GMT