20 साल के सुशासन और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर BJP... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “मतदाता सूची पर किसी ने अपील ही नहीं की” - राहुल गांधी के ‘हरियाणा वोट चोरी’ आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब
20 साल के सुशासन और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर BJP को 160 से ज्यादा सीटों का भरोसा : बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान
बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि पार्टी को इस बार 160 से ज्यादा सीटें जीतने का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास किसी आंकड़े पर नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर आधारित है. पासवान ने कहा, “हमारे इस दावे के पीछे आत्मविश्वास है, और उस आत्मविश्वास की नींव हमारे संगठन और हमारे कार्यकर्ताओं की तपस्या है. कार्यकर्ताओं की निष्ठा और बीस साल के सुशासन का अनुभव हमारे साथ है. इसी आधार पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 160 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.” उन्होंने आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की राजनीति केवल दिखावे तक सीमित है. पासवान ने कहा, “राहुल गांधी यहां आए थे, दशरथ मांझी के घर गए थे, और उनके बेटे को टिकट देने का वादा किया था. लेकिन दिल्ली लौटने के बाद चार दिन तक उनसे मिलने तक का समय नहीं दिया गया. यही कांग्रेस की राजनीति है - वायदों की, लेकिन बिना प्रतिबद्धता के.”