छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: बिलासपुर में दर्दनाक... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “मतदाता सूची पर किसी ने अपील ही नहीं की” - राहुल गांधी के ‘हरियाणा वोट चोरी’ आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब
छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: बिलासपुर में दर्दनाक दुर्घटना, 11 की मौत, 20 घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बीते दिन उस समय हुआ, जब ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिसमें एनडीआरएफ, रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुट गईं.
घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे तकनीकी खराबी या ट्रैक से जुड़ी समस्या की आशंका जताई जा रही है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है.
Update: 2025-11-05 02:38 GMT