अमेरिका में भारतीय मूल का परचम: न्यूयॉर्क मेयर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “मतदाता सूची पर किसी ने अपील ही नहीं की” - राहुल गांधी के ‘हरियाणा वोट चोरी’ आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब
अमेरिका में भारतीय मूल का परचम: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते जोहरान ममदानी
अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए मेयर चुनाव में भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है. लंबे समय से अमेरिकी राजनीति में सक्रिय ममदानी ने चुनावी कैंपेन के दौरान आवास, शिक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जोर दिया था, जिसके चलते उन्हें बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला. उनकी जीत को भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
जोहरान ममदानी मूल रूप से भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अमेरिका में रहते हुए सामाजिक कार्यों और राजनीतिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी जीत न सिर्फ अमेरिकी राजनीति में बढ़ती भारतीय पहचान को दर्शाती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि प्रवासी भारतीय अब अमेरिकी सत्ता व्यवस्था में पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हो रहे हैं.
Update: 2025-11-05 02:38 GMT