दरभंगा में अमित शाह का बड़ा एलान: हर जिले में कौशल... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार- '24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, वही अब झूठी हो गई?'
दरभंगा में अमित शाह का बड़ा एलान: हर जिले में कौशल विकास केंद्र, 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क और बिहार में बनेगा ‘डिफेंस कॉरिडोर’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दरभंगा में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान बिहार के औद्योगिक विकास को लेकर कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार को न केवल नई फैक्ट्रियों और इंडस्ट्रियल पार्क्स का हब बनाया जाएगा, बल्कि यहां देश का नया ‘डिफेंस कॉरिडोर’ भी स्थापित किया जाएगा.
अमित शाह ने कहा, “हम बिहार के हर जिले में कौशल विकास केंद्र (Kaushal Vikas Kendra) बनाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना न पड़े. हर जिले में एक नई फैक्ट्री स्थापित की जाएगी और राज्य में 10 नए औद्योगिक पार्क (Industrial Parks) बनाए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किए गए हैं, उसी तरह बिहार में भी एक ‘डिफेंस कॉरिडोर’ तैयार किया जाएगा, जिससे राज्य में हथियार, रक्षा उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.