पप्पू यादव का NDA पर हमला: “बिहार की जनता पूछ रही... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार- '24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, वही अब झूठी हो गई?'

पप्पू यादव का NDA पर हमला: “बिहार की जनता पूछ रही है, 16 साल में किया क्या?”

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब आपसे सवाल पूछ रही है - आपने 16 साल में किया क्या? गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए आपके काम कहां हैं?” पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है, जबकि सत्ता पक्ष सिर्फ वादों और नारेबाजी में उलझा है. उन्होंने कहा, “बिहार को अब झूठे वादों नहीं, ठोस काम की जरूरत है. जनता बदलाव के मूड में है.”

Update: 2025-11-04 05:57 GMT

Linked news