“कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं” - पवन सिंह... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार- '24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, वही अब झूठी हो गई?'
“कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं” - पवन सिंह पर बोले खेसारी लाल यादव, कहा- ‘भाई हैं, भगवान नहीं’
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर-एक्टर और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने भाजपा सांसद और गायक-एक्टर पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि “वो मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन भाई होने का मतलब यह नहीं कि वो मेरे ‘कर्मदाता’ या भगवान हैं.” खेसारी ने कहा, “हाल ही में उन्होंने मेरे बारे में कहा कि ‘मैं एक पानी पर नहीं रहता’, यानी मैं अपनी बातों पर टिका नहीं रहता. उन्होंने यह भी कहा कि कभी मैं कहता हूं कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया की वजह से हूं. अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श माना है तो इसका मतलब यह नहीं कि वो मेरे भगवान हैं. कोई बड़ा अपने कर्मों से बनता है, उम्र से नहीं.”
Update: 2025-11-04 03:44 GMT