सीवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: काशी और अयोध्या की तरह छपरा का भी विकास होगा : पीएम मोदी

सीवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

बिहार के सीवान जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरौदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नवका टोला गांव में सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अनिरुद्ध कुमार का खून से लथपथ शव अरहर के खेत में पाया गया. उनकी गला काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि एएसआई अनिरुद्ध कुमार दरौदा थाने में तैनात थे और मेहनती अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. बुधवार रात वे गश्त पर निकले थे, लेकिन सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका शव देखा. उनके गले पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका पुख्ता हो रही है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

Update: 2025-10-30 05:23 GMT

Linked news