ब्राजील में ड्रग माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: मुजफ्फरपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज
ब्राजील में ड्रग माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मरने वालों की संख्या 119 पहुंची
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और ड्रग माफिया के बीच चल रही मुठभेड़ ने अब तक का सबसे भीषण रूप ले लिया है. पुलिस की छापेमारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है. पहले यह आंकड़ा 64 बताया गया था, लेकिन नई रिपोर्टों के अनुसार ताजा अभियानों में यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.
न्यूज़ एजेंसी अल जज़ीरा के मुताबिक, पुलिस ने रियो डी जेनेरियो के कई इलाकों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसका लक्ष्य देश के सबसे बड़े ड्रग नेटवर्क को खत्म करना है. इस अभियान में दर्जनों गिरफ़्तारियां भी हुई हैं. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक ड्रग तस्करी और गैंगवार पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो जाता.
Update: 2025-10-30 02:11 GMT