शाहबानो की बेटी ने फिल्म ‘हक़’ पर ठोका नोटिस: बिना... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
शाहबानो की बेटी ने फिल्म ‘हक़’ पर ठोका नोटिस: बिना इजाज़त मां की कहानी दिखाने का आरोप, रिलीज़ पर रोक की मांग
मशहूर शाहबानो केस पर आधारित फिल्म ‘हक़’ अब कानूनी विवाद में फंस गई है. दिवंगत शाहबानो की बेटी और उनकी कानूनी वारिस सिद्दीका बेगम ने फिल्म के निर्देशक सुपर्ण वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बवेजा स्टूडियोज और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की चेयरपर्सन को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्होंने मांग की है कि फिल्म की रिलीज़, प्रमोशन, स्क्रीनिंग या किसी भी प्रकार के सार्वजनिक प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इसमें उनकी मां और परिवार की निजी जिंदगी को बिना अनुमति दिखाया गया है. सिद्दीका बेगम के वकील तौसीफ़ वारसी ने बताया कि “फिल्म ‘हक़’ 7 नवंबर को रिलीज़ होनी है. यह फिल्म एम.ए. खान बनाम शाहबानो बेगम केस पर आधारित बताई जा रही है - वही केस जिसने भारतीय मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा था.” उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार एक मुस्लिम महिला ने गुज़ारे-भत्ते के हक़ के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था और जीत हासिल की थी.