मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए, बयान पूरी तरह अनुचित... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए, बयान पूरी तरह अनुचित - पवन खेड़ा का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तीखा हमला बोला है. खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी में उनकी "राजनीतिक सोच और कार्यशैली" साफ झलकती है. उन्होंने कहा, “गुजरात में मोटा भाई और छोटा भाई क्या करते थे, यह देश जानता है. हम सबको हरेन पंड्या की याद है. ऐसी साज़िशों को देशभर में फैलने नहीं देना चाहिए.” पवन खेड़ा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान पूरी तरह अनुचित है और उन्हें इसे वापस लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं की जा सकती, जो समाज में नफरत और भ्रम फैलाने का काम करें. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जबकि जनता असल मुद्दों - जैसे बेरोज़गारी, महंगाई और किसानों की बदहाली - पर जवाब चाहती है.