सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता माता मंदिर, 850 करोड़... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता माता मंदिर, 850 करोड़ की लागत से निर्माण जारी: अमित शाह
बिहार के शिवहर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर के बाद अब सीता माता मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए, तभी धार्मिक संस्कृति का कार्य पूर्ण माना जाएगा. उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो श्रद्धा और पर्यटन दोनों के लिहाज से ऐतिहासिक होगा.
अमित शाह ने यह भी घोषणा की कि सीता माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. उनका कहना है कि इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था और यात्रा सुविधाओं को भी नया आयाम मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि यह प्रोजेक्ट बिहार को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मानचित्र पर और मजबूत रूप से स्थापित करेगा.
Update: 2025-11-03 08:45 GMT