कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने रोक दिए थे बिहार से जुड़े... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने रोक दिए थे बिहार से जुड़े विकास प्रोजेक्ट, सहरसा में बोले पीएम मोदी
बिहार के सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोसी रेल महासेतु का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में किया था, लेकिन 2004 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस परियोजना सहित कई विकास योजनाओं को रोक दिया गया. पीएम मोदी ने दावा किया कि उस दौर में दिल्ली में चल रही सरकार में आरजेडी का समर्थन था और सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने बिहार के विकास के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 के बाद जब बिहार की जनता ने आरजेडी को सत्ता से बाहर किया, तभी से उनके नेताओं में नाराजगी और अहंकार बढ़ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी राजनीतिक बदले की भावना से बिहार से आने वाली योजनाओं की फंडिंग रोकी गई और राज्य के विकास को जानबूझकर बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की पिछली सरकारों ने बिहार को उसके अधिकार से वंचित रखा, जबकि वर्तमान केंद्र सरकार उन सभी अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.