रूस के कामचटका क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप,... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें

रूस के कामचटका क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप, धरती हिली तो मची अफरातफरी

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में सोमवार को से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्री तट के पास 28 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. तेज कंपन के कारण लोगों में दहशत फैल गई और कई इलाकों में एहतियातन लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए.

हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप के झटकों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. बचाव दल और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यह क्षेत्र ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियों के लिए पहले से ही संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक्स की संभावना से भी इनकार नहीं किया है.

Update: 2025-11-03 08:13 GMT

Linked news