बेंगलुरु में ब्राज़ीलियाई मॉडल से डिलीवरी एजेंट... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें
बेंगलुरु में ब्राज़ीलियाई मॉडल से डिलीवरी एजेंट द्वारा छेड़छाड़, सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
बेंगलुरु के आर.टी. नगर इलाके में एक ब्राज़ीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट और छात्र कुमार राव पवार को गिरफ्तार किया है. यह घटना तब सामने आई जब मॉडल की कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की हरकतें साफ दिखाई दीं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 75(1) और 76 के तहत केस दर्ज किया है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मॉडल के घर किसी ऑर्डर की डिलीवरी करने गया था, जहां उसने अनुचित हरकत की. शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज से पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हुई.
Update: 2025-10-28 04:46 GMT