पुणे में अल-कायदा से संबंधों के आरोप में सॉफ्टवेयर... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें

पुणे में अल-कायदा से संबंधों के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अल-कायदा जैसे प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जुबैर हनगारगेकर के रूप में हुई है, जो पिछले एक महीने से एटीएस की निगरानी में था. गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष यूएपीए अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी को पुणे शहर के कोंढवा क्षेत्र से पकड़ा गया. उस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. एटीएस ने अदालत को बताया कि जुबैर हनगारगेकर कथित तौर पर युवाओं को उकसाने, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और महाराष्ट्र सहित अन्य शहरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था. जांच एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके नेटवर्क और संपर्कों का पता लगाया जा सके.

Update: 2025-10-28 03:41 GMT

Linked news