भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर, सिडनी... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें

भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर, सिडनी अस्पताल में हालत स्थिर

सिडनी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर लाया गया है. उनकी तबीयत में सुधार है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. अय्यर को कुछ दिन पहले अस्वस्थ महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है और जल्द ही उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. फिलहाल टीम इंडिया प्रबंधन और प्रशंसक अय्यर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि पूरी तरह फिट होने के बाद वे जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

Update: 2025-10-28 03:27 GMT

Linked news