गाजा से एक और बंधक का शव इजरायल को सौंपा गया, अब... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें

गाजा से एक और बंधक का शव इजरायल को सौंपा गया, अब तक 15 शव लौटाए गए

इजरायली सेना ने सोमवार देर रात पुष्टि की कि हमास ने गाजा में एक और बंधक का शव रेड क्रॉस को सौंप दिया है. 10 अक्टूबर को युद्धविराम लागू होने के बाद से अब तक कुल 15 बंधकों के अवशेष इजरायल को लौटाए जा चुके हैं. सेना के अनुसार, गाजा में अभी भी 12 और शव बरामद किए जाने बाकी हैं. यह कदम युद्धविराम प्रक्रिया के तहत चल रहे मानवीय प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है.

इससे पहले, इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों से कहा कि इजरायल, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रस्तावित उस अंतरराष्ट्रीय निगरानी बल में तुर्की सैनिकों की भागीदारी की अनुमति नहीं देगा, जो गाजा में युद्धविराम समझौते की निगरानी करेगा. उन्होंने कहा कि इजरायल सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़े मामलों पर किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा.

Update: 2025-10-28 01:56 GMT

Linked news