तुर्की में आया 6.1 रिक्टर का भूकंप, कई मकान... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू, नीतीश का तेजस्वी पर वार- पढ़ें 28 अक्टूबर की बड़ी खबरें

तुर्की में आया 6.1 रिक्टर का भूकंप, कई मकान जमींदोज; दहशत में लोग

तुर्की में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में स्थित था. झटकों के चलते कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में पहले से ही क्षतिग्रस्त थीं. तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) ने बताया कि फिलहाल किसी बड़ी क्षति या जनहानि की सूचना नहीं है.

भूकंप के झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर जैसे कई प्रांतों में महसूस किए गए. अधिकारियों ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है और बचाव दल सतर्क मोड में हैं. तुर्की भौगोलिक रूप से प्रमुख भूकंपीय दरारों के ऊपर स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे झटकों से निपटने के लिए सतर्कता और तैयारी जरूरी है.

Update: 2025-10-28 01:33 GMT

Linked news