सुप्रीम कोर्ट सख्त: आवारा कुत्तों के मामले में... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बिहार का लाल ही बिहार चलाएगा, जनता बदलाव के मूड में है: तेजस्वी यादव

सुप्रीम कोर्ट सख्त: आवारा कुत्तों के मामले में जवाब न देने वाले सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को तलब किया

देशभर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने उन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है, जिन्होंने अब तक अदालत के निर्देशों के अनुसार अपना अनुपालन हलफनामा (affidavit) दाखिल नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब तक दिल्ली के एमसीडी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की ओर से ही हलफनामे दाखिल किए गए हैं. कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि बाकी सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अदालत के निर्देशों का पालन करने में असफल रहे हैं, जबकि उन्हें इस विषय पर रिपोर्ट दाखिल करने का पर्याप्त समय दिया गया था. न्यायमूर्ति संजय करोल और संजय कुमार की बेंच ने कहा कि अब बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को आगामी 3 नवंबर सुबह 10:30 बजे व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट में पेश होना होगा.

Update: 2025-10-27 05:39 GMT

Linked news