चुनाव को लेकर बिहार और यूपी की पुलिस के बीच हुई... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री... तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना- पढ़ें 26 अक्टूबर की बड़ी खबरें

चुनाव को लेकर बिहार और यूपी की पुलिस के बीच हुई बैठक: यूपी डीजीपी

सीतापुर में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में कुछ तत्व उत्तर प्रदेश से बिहार जाने की कोशिश कर सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यूपी और बिहार पुलिस के बीच समन्वय बैठक की गई है. दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के बीच बातचीत के बाद बॉर्डर इलाकों पर आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

डीजीपी ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. नकदी, शराब या किसी भी तरह के अवैध सामान की तस्करी रोकने के लिए विशेष जांच टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा गांव-स्तर पर समितियां बनाई जा रही हैं ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंच सके और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके.

Update: 2025-10-26 02:13 GMT

Linked news