कार्बाइड गन से बच्चों की आंखों में लगी चोट, डिप्टी... ... Aaj ki Taaza Khabar: आंध्र प्रदेश बस हादसा- चलती बस में आग लगते ही भाग गया ड्राइवर, यात्रियों के नहीं बचाया- पुलिस- पढ़ें 24 अक्टूबर की बड़ी खबरें
कार्बाइड गन से बच्चों की आंखों में लगी चोट, डिप्टी सीएम बोले- निर्माताओं पर होगी सख्त कार्रवाई
मध्य प्रदेश के भोपाल में कार्बाइड गन से खेलने के दौरान कई बच्चों की आंखों में गंभीर चोट लगने के मामले पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि घायल बच्चों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. अस्पताल में भर्ती बच्चों का इलाज चल रहा है ताकि उनकी आंखों की रोशनी पर कोई असर न पड़े.
राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि ऐसे पाइप बैरल और गैरकानूनी रूप से बने पटाखों के इस्तेमाल पर पहले ही सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऐसे खतरनाक पटाखे या उपकरण बनाकर बाजार में बेचे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. शुक्ला ने इसे लापरवाही और अपराध करार देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की सख्त जांच होगी और वे कलेक्टरों से रिपोर्ट लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
Update: 2025-10-24 02:11 GMT