कुरनूल में बस में आग लगने से कम से कम 32 लोगों के... ... Aaj ki Taaza Khabar: आंध्र प्रदेश बस हादसा- चलती बस में आग लगते ही भाग गया ड्राइवर, यात्रियों के नहीं बचाया- पुलिस- पढ़ें 24 अक्टूबर की बड़ी खबरें

कुरनूल में बस में आग लगने से कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की आशंका

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक निजी बस में लगी भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया. कावेरी ट्रैवल्स की यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. चिन्ना टेकूर गांव के पास बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, करीब 32 लोगों के मारे जाने की आशंका है. घटना के दौरान केवल 12 यात्री किसी तरह खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी यात्री आग में फंस गए. लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि बचाव का मौका भी नहीं मिल पाया.

Update: 2025-10-24 01:31 GMT

Linked news