बिहार चुनाव: महागठबंधन ने किया ऐलान, तेजस्वी यादव... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: Mehbooba Mufti ने National Conference को वोट देने का किया एलान, जताई आपसी रणनीति

बिहार चुनाव: महागठबंधन ने किया ऐलान, तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. अब यह आधिकारिक रूप से तय हो गया है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं, हमने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी ही होंगे. अब जनता को यह तय करना है कि एनडीए की ओर से उनका मुकाबला कौन करेगा.” इस घोषणा के साथ ही लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है.

तेजस्वी यादव पहले से ही आरजेडी की ओर से प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं और लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए पर तीखे हमले कर रहे हैं. इससे पहले अशोक गहलोत और बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिसमें राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि बैठक में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर महागठबंधन के अंदर चल रही खींचतान सुलझ गई है, जिससे अब चुनाव प्रचार में नई ऊर्जा के साथ महागठबंधन उतरने को तैयार है.

Update: 2025-10-23 07:02 GMT

Linked news