PM मोदी ने कहा- INS विक्रांत से तीनों सेनाओं की... ... Aaj ki Taaza Khabar: ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई- पढ़ें 20 अक्टूबर की बड़ी खबरें
PM मोदी ने कहा- INS विक्रांत से तीनों सेनाओं की बहादुरी को सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय नौसेना द्वारा उत्पन्न भय, भारतीय वायु सेना के अद्वितीय कौशल और भारतीय सेना की वीरता, साथ ही तीनों सेनाओं के बीच उत्कृष्ट समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया. उन्होंने INS विक्रांत के पवित्र और वीर भूमि से सभी तीनों सेनाओं के बहादुर जवानों को सलाम किया.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब दुश्मन सामने हो और युद्ध की धमकी हो, तो जो पक्ष अपनी ताकत पर भरोसा कर सके, वही विजयी होता है. इसलिए सशस्त्र बलों की मजबूती के लिए उनकी आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है.
Update: 2025-10-20 06:20 GMT