मथुरा में चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला ... ... Aaj ki Taaza Khabar: ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई- पढ़ें 20 अक्टूबर की बड़ी खबरें
मथुरा में चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक, रेलवे पुल के बाद करीब तीन बजे गुरुग्राम से हमीरपुर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बस में अफरातफरी मच गई. चालक भूप सिंह ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में लगाया और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई.
यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक यात्री का हाथ झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के कारण करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा.
Update: 2025-10-20 04:49 GMT