हांगकांग में Dubai से आया कार्गो प्लेन रनवे से... ... Aaj ki Taaza Khabar: ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई- पढ़ें 20 अक्टूबर की बड़ी खबरें
हांगकांग में Dubai से आया कार्गो प्लेन रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा, दो कर्मचारियों की मौत
हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. दुबई से आया एक कार्गो प्लेन रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. हादसे में दो ग्राउंड स्टाफ कर्मचारियों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 3:53 बजे हुआ जब एमिरेट्स स्काईकार्गो फ्लाइट EK9788 (जिसे तुर्की की एयरलाइन Air ACT संचालित कर रही थी) हांगकांग के नॉर्थ रनवे 07R पर उतर रही थी. यह विमान दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DWC) से उड़ा था.
विमान का मॉडल बोइंग 747-481 (BDSF) था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर TC-ACF बताया गया है. लैंडिंग के दौरान विमान अचानक बाईं ओर मुड़ गया और रनवे से फिसलकर पास के समुद्र में जा धंसा. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन दो कर्मियों की जान नहीं बचाई जा सकी. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें यह देखा जाएगा कि तकनीकी खराबी थी या मानवीय गलती.