राहुल गांधी का बड़ा आरोप: कर्नाटक के आलंद में... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: चुनाव आयोग का पलटवार: “राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद, वोट डिलीट करना ऑनलाइन संभव ही नहीं”
राहुल गांधी का बड़ा आरोप: कर्नाटक के आलंद में 6,000 से ज्यादा वोट डिलीट, ‘किसी और ताकत ने प्रक्रिया हाईजैक की’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में कहा कि कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर 2023 चुनाव में वोट डिलीट करने की गड़बड़ी हुई। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 6,018 वोट किसी और ताकत ने ‘हाईजैक’ करके डिलीट किए. यह गड़बड़ी तब सामने आई जब बूथ-लेवल अफसर ने अपने चाचा का वोट गायब पाया और जांच में पता चला कि पड़ोसी के नाम से वोट डिलीट दिखाया गया, जबकि उसे इसकी जानकारी ही नहीं थी. न तो वोट डिलीट करने वाले को पता था और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ था, उसे पता था। किसी और ने इस प्रक्रिया को अपने कब्ज़े में लेकर वोट डिलीट कर दिया..."
Update: 2025-09-18 05:50 GMT