टैंकर से टकराई मक्का से मदीना जा रही बस, उमरा के... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: मदीना बस हादसा: जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया, प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद
टैंकर से टकराई मक्का से मदीना जा रही बस, उमरा के लिए जा रहे 42 भारतीयों की मौत
सऊदी अरब में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 उमरा यात्रियों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब हैदराबाद के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई. टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई, जिससे ज्यादातर यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिला. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में अधिकांश भारतीय हैं और इनमें बड़ी संख्या तेलंगाना के हैदराबाद से आए यात्रियों की है.
तेलंगाना सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा है. राज्य सरकार के आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास के साथ लगातार तालमेल रखकर पीड़ितों की पहचान, औपचारिकताओं की पूर्ति और परिवारों की मदद में तेजी लाएं. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दे रही है.