“यह हार बिहारी गरीबों की हार है, तेज़स्वी दोषी... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: मदीना बस हादसा: जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया, प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद

“यह हार बिहारी गरीबों की हार है, तेज़स्वी दोषी नहीं… दोषी हैं साज़िशकर्ता और ‘जयचंद’” - पप्पू यादव का बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, बिहार के कार्यकर्ताओं और पूरे RJD परिवार की इच्छा है कि परिवार में एकता बनी रहे. और तेजस्वी, मैं आपसे निवेदन करता हूं - यह हार बिहार के गरीबों की हार है. मैं आपको दोषी नहीं ठहराता; मुझे पता है यह हार आपकी वजह से नहीं हुई. यह साज़िशकर्ताओं की वजह से हुई है. लेकिन कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं - चाहे वे महागठबंधन में हों, कांग्रेस में हों या RJD के भीतर, जहां ‘जयचंद’ और ‘मान सिंह’ जैसे लोग मौजूद हैं. पूरा बिहार चाहता है कि ऐसे लोगों को हटाया जाए. इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए…”

Update: 2025-11-17 03:39 GMT

Linked news