ITR Filing Due Date Extended: अब 16 सितंबर तक भर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम धामी को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

ITR Filing Due Date Extended: अब 16 सितंबर तक भर सकेंगे टैक्स रिटर्न

आयकर विभाग ने करदाताओं को बड़ी राहत दी है. वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. पहले यह डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था. अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दिया गया है.

आयकर विभाग ने कहा कि बड़ी संख्या में करदाताओं ने ई-फाइलिंग पोर्टल (incometax.gov.in) पर तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें की थीं. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि में एक दिन की और बढ़ोतरी की गई है. यह राहत उन लाखों करदाताओं के लिए अहम मानी जा रही है, जो अब तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे.

Update: 2025-09-16 02:08 GMT

Linked news