‘सरकार कितना नीचे गिरेगी?’ VB–G राम जी बिल पर महुआ... ... Aaj ki Taaza Khabar: भागे क्यों....? लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट लाए जाने के बाद मीडिया ने सवाल ऐसे दिया जवाब- पढ़ें 16 दिसंबर की बड़ी खबरें
‘सरकार कितना नीचे गिरेगी?’ VB–G राम जी बिल पर महुआ मोइत्रा का तीखा हमला
लोकसभा में VB–G राम जी बिल को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. महुआ मोइत्रा ने कहा, “यह सरकार और कितना नीचे गिरेगी? यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है. गांधी जी राम राज्य चाहते थे, लेकिन वह ‘G-Ram-G’ नहीं था, जैसा यह सरकार सोच रही है.” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सरकार ने भगवान राम के नाम को भी बदनाम किया है. महुआ मोइत्रा के इस बयान से बिल को लेकर राजनीतिक विवाद और तेज हो गया है, जहां विपक्ष इसे विचारधारा और प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ बता रहा है, वहीं सरकार के समर्थक इसे परंपरा और संस्कृति से जोड़कर देख रहे हैं.
Update: 2025-12-16 10:12 GMT