पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 58 लाख से... ... Aaj ki Taaza Khabar: भागे क्यों....? लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट लाए जाने के बाद मीडिया ने सवाल ऐसे दिया जवाब- पढ़ें 16 दिसंबर की बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए, SIR के तहत कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने मंगलवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत राज्य की ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए नामों की सूची जारी की. CEO कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2026 की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कुल 58,20,898 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. यह संख्या 58 लाख से अधिक, यानी करीब 5.8 मिलियन मतदाताओं की है.
बताया गया है कि ये नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, डुप्लीकेशन, मतदाताओं के लापता होने और अन्य प्रशासनिक कारणों के चलते हटाए गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि SIR प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आने वाले चुनावों में केवल पात्र मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
Update: 2025-12-16 08:46 GMT