सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति सदस्य सुजाता... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने संभाला पदभार, आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति सदस्य सुजाता उर्फ कल्पना ने किया आत्मसमर्पण

बस्तर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति सदस्य और दक्षिण उप-क्षेत्र ब्यूरो की प्रभारी सुजाता उर्फ कल्पना ने आत्मसमर्पण कर दिया. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि 13 सितंबर को सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर किया. वह संगठन की अहम सदस्य मानी जाती थी और लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रही थी.

सुरक्षा एजेंसियों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीतियों का असर अब साफ दिख रहा है. वर्ष 2025 में ही 250 से अधिक नक्सलियों के शव मुठभेड़ों के बाद बरामद किए गए, जबकि 850 से ज्यादा कैडर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए हैं. सुजाता का सरेंडर इस बात का संकेत है कि सीपीआई (माओवादी) अब धीरे-धीरे नेतृत्वहीन और दिशाहीन होती जा रही है.

Update: 2025-09-14 02:56 GMT

Linked news