मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में बड़ा... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: शिवराज सिंह चौहान का तेजस्वी यादव पर तंज - “अब उनका ब्लूप्रिंट काला पड़ गया है, ब्लैक डे आने वाला है”

मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, इंजन फेल होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान का इंजन अचानक फेल हो गया. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. कोलकाता पहुंचने से ठीक पहले विमान डगमगाने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पायलट ने तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ATC ने तुरंत अनुमति दी और एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया.

विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया. रनवे पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें पहले से ही तैनात थीं. एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. स्पाइसजेट ने अपने इंजीनियरिंग विभाग से इंजन फेल होने की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है. विमान को फिलहाल जांच के लिए टेक्निकल हैंगर में भेजा गया है.

Update: 2025-11-10 02:26 GMT

Linked news