भोपाल रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग, लकड़ी के 6... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: शिवराज सिंह चौहान का तेजस्वी यादव पर तंज - “अब उनका ब्लूप्रिंट काला पड़ गया है, ब्लैक डे आने वाला है”
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग, लकड़ी के 6 टाल जलकर खाक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ. मुख्य रेलवे स्टेशन के पास पात्रा पुल इलाके में स्थित लकड़ी के गोदामों में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में 5 से 6 टाल इसकी चपेट में आ गए. चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करती रहीं. बताया जा रहा है कि लकड़ी और फर्नीचर के कारण आग तेजी से फैल गई. फिलहाल आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं.
Update: 2025-11-10 01:52 GMT