पुतिन से मिले ट्रंप के विशेष दूत, क्या अब खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? जानें अमेरिका को क्या होगा फायदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने पीटर्सबर्ग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम दुनिया के लिए किसी बहुत महत्वपूर्ण चीज के कगार पर हैं. हालांकि, हमें इस स्थान पर पहुंचने में थोड़ा समय लगा. विटकॉफ ने पुतिन के साथ पांच घंटे तक बातचीत की. उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब ट्रंप ने यूक्रेन में संघर्ष को बाइडेन का युद्ध करार दिया.

Steve Witkoff Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह बैठक 'प्रभावशाली' रही. पुतिन एक स्थायी शांति समझौते के लिए 'खुले' नजर आए. यह बैठक 11 अप्रैल को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुई. यह पहल ट्रंप प्रशासन की तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कूटनीतिक कोशिशों का हिस्सा है।
स्टीव विटकॉफ़ ने फॉक्स न्यूज़ से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि हम दुनिया के लिए किसी बहुत महत्वपूर्ण चीज के कगार पर हैं. यह स्थिति तक पहुंचने में समय लगा, लेकिन अब एक समझौता उभरता दिख रहा है." उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका-रूस संबंधों को 'आर्थिक साझेदारी के ज़रिए नया आकार' देने का मौका है, जो पूरे क्षेत्र में स्थिरता ला सकता है.
ट्रंप बोले- यह बाइडेन का युद्ध है, मेरा नहीं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को Truth Social पर पोस्ट करते हुए यूक्रेन युद्ध को बाइडेन का युद्ध करार दिया. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की रणनीति पर भी सवाल उठाए. ट्रंप ने कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच का यह युद्ध बाइडेन का है, मेरा नहीं. मेरे कार्यकाल में चार साल तक इस तरह की कोई समस्या नहीं हुई. पुतिन और बाकी सभी आपके राष्ट्रपति का सम्मान करते थे." ट्रंप ने कहा, “मैं इस युद्ध से कोई संबंध नहीं रखता, लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि यह मौत और तबाही अब रुके.”
ट्रंप का ज़ेलेंस्की पर तीखा हमला
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की युद्ध रणनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा: "अगर आप युद्ध शुरू करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप जीत सकते हैं. आप किसी ऐसे दुश्मन से नहीं लड़ते जो आपसे 20 गुना बड़ा हो और फिर उम्मीद करते हैं कि बाकी दुनिया आपको मिसाइल भेजेगी."
क्या अमेरिका को मिलेगा यूक्रेन की खनिज संपदा पर हिस्सा?
सूत्रों के अनुसार, एक संभावित समझौते में अमेरिका को यूक्रेन की दुर्लभ खनिज संपदा और प्राकृतिक संसाधनों से होने वाले मुनाफे का 'रॉयल्टी हिस्सा' मिल सकता है. यह डील उन सैन्य और आर्थिक सहायता के बदले होगी, जो अमेरिका (बाइडेन प्रशासन) ने युद्ध के दौरान यूक्रेन को दी.
स्टीव विटकॉफ़ और व्लादिमीर पुतिन के बीच यह बैठक, ट्रंप प्रशासन की ओर से शांति वार्ता की एक नई उम्मीद लेकर आई है. राजनीतिक बयानों और रणनीतिक सौदों के बीच, यह देखना अहम होगा कि आने वाले समय में रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान किस दिशा में जाता है.