Begin typing your search...

ट्रंप को टिम कुक का गोल्डन गिफ्ट! 24 कैरेट सोने पर उकेरा 'Made in USA' का संदेश, अब अमेरिका में बनेंगे आईफोन?

व्हाइट हाउस में टिम कुक ने राष्ट्रपति ट्रंप को 24 कैरेट गोल्ड बेस वाला स्पेशल ग्लास तोहफे में दिया. ये सिर्फ एक गिफ्ट नहीं था, बल्कि एक बड़ा निवेश एलान भी था. ऐपल अब अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए 100 अरब डॉलर झोंकने जा रही है. ट्रंप ने कहा – अब iPhone भी शायद अमेरिका में ही बनें.

ट्रंप को टिम कुक का गोल्डन गिफ्ट! 24 कैरेट सोने पर उकेरा Made in USA का संदेश, अब अमेरिका में बनेंगे आईफोन?
X
( Image Source:  X/EricLDaugh )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Aug 2025 2:24 PM

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुधवार का दिन खास था. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने उन्हें एक बेहद खास तोहफा दिया- 24 कैरेट गोल्ड बेस वाला एक कांच का टुकड़ा. लेकिन असली जीत तो टिम कुक की हुई, जिन्होंने इस मौके पर अमेरिका में 100 अरब डॉलर के नए निवेश का एलान कर दिया.

ओवल ऑफिस में हुए समारोह के दौरान कुक ने जो गिफ्ट दिया, वो एक बड़ी कांच की डिस्क थी. इसमें ऐपल का लोगो और ट्रंप का नाम खुदा हुआ था. नीचे लिखा था "Made in USA - 2025". इसे एक पूर्व मरीन सैनिक ने डिजाइन किया है, जो अब ऐपल में काम करता है. ये ग्लास केंटकी की फैक्ट्री में बना है और इसका सोने का बेस यूटा से लाया गया.

अमेरिका में 100 अरब डॉलर का नया निवेश

इस मुलाकात का सबसे बड़ा ऐलान था – अमेरिका में ऐपल का 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश. इससे अब कंपनी का कुल अमेरिकी निवेश 600 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. ट्रंप ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ये साबित करता है कि अब टेक कंपनियां भी अमेरिका में निर्माण को अहमियत दे रही हैं.

आईफोन अब अमेरिका में?

ट्रंप ने ये भी कहा कि एप्पल का ये निवेश भविष्य में iPhone जैसे प्रोडक्ट्स को पूरी तरह अमेरिका में बनाने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है. वो लगातार अमेरिकी कंपनियों को देश में मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि नौकरियां देश के अंदर ही पैदा हों.

20,000 नौकरियों का वादा

एप्पल पहले ही कह चुकी है कि वो अगले 4 साल में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगी और 20,000 नई नौकरियां पैदा करेगी. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इससे अमेरिका में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा. साथ ही ये रणनीति ऐपल को ट्रंप प्रशासन की टैक्स और टैरिफ पॉलिसी से भी राहत दिला सकती है.

ये है ऐपल की नई सोच

इस पूरे कार्यक्रम का संदेश साफ था – एक ग्लोबल कंपनी भी अगर चाहे, तो लोकल अप्रोच अपना सकती है. टिम कुक ने ग्लास का गिफ्ट देकर ट्रंप को सम्मान दिया, लेकिन निवेश के बड़े ऐलान से वो खुद अमेरिका के बिजनेस माहौल में बड़ी जगह बना गए.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख