Begin typing your search...

Black Moon 2024: क्या होता है ब्लैक मून? कब और कहां दिखेगा, जानें सबकुछ

Black Moon 2024: तारों को देखने वालों और एस्ट्रोनॉमी लवर्स के लिए बेहद ही शानदार खबर! जैसा की सभी को पता है कि हम 2024 को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे हैं, यूनिवर्स में एक आखिरी एस्ट्रोनॉमीकल नजारा दिखने वाला है- 'ब्लैक मून'. कुछ लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा और वे सोच रहे होंगे ये क्या है. घबराएं नहीं, हम आपको इसके बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं-

Black Moon 2024: क्या होता है ब्लैक मून? कब और कहां दिखेगा, जानें सबकुछ
X
( Image Source:  freepik )

Black Moon 2024: ब्रह्मांड में हमेशा कुछ न कुछ अद्भुत और रहस्यमयी घटता रहता है. इसी तरह एक खास घटना होने जा रही है, जिसका नाम है "ब्लैक मून" यानी काला चांद. हालांकि खगोल विज्ञान (एस्ट्रोनॉमी) में इसे आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है, लेकिन एस्ट्रोनॉमी लवर्स के बीच यह काफी फेमस है. इस बार, साल 2024 के अंत में, आसमान में यह अनोखी घटना देखने को मिलेगी.

ब्लैक मून क्या होता है?

ब्लैक मून एक खगोलीय घटना (एस्ट्रोनॉमिकल फेनोमेना) है, जो अमावस्या की रात से जुड़ी होती है. अधिकतर चांद हमें सफेद, पीला, या कभी-कभी लाल और गुलाबी रंग में दिखाई देता है. लेकिन ब्लैक मून के दौरान चांद का दिखाई देना लगभग नामुमकिन हो जाता है. यह घटना तब होती है जब चांद और सूर्य एक सीध में आ जाते हैं, और चांद का प्रकाशित हिस्सा पृथ्वी से छिप जाता है.

कब और कहां दिखेगा ब्लैक मून?

ब्लैक मून की यह घटना 30 दिसंबर 2024 को अमेरिका में होगी. इस घटना का दिखने का समय शाम 5:27 बजे (ईटी) है.

भारत में: यह 31 दिसंबर 2024 की सुबह 3:57 बजे देखा जा सकेगा.

यूरोप, अफ्रीका, और एशिया में: यह 31 दिसंबर को दिखाई देगा.

अगली बार: ब्लैक मून 23 अगस्त 2025 और फिर 31 अगस्त 2027 को देखा जाएगा.

ब्लैक मून कैसे बनता है?

चांद का चक्र लगभग 29.5 दिनों का होता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि एक ही महीने में दो अमावस्याएं आ जाती हैं. दूसरी अमावस्या को "ब्लैक मून" कहते हैं. यह घटना लगभग हर 29 महीनों में एक बार होती है. वहीं, अगर किसी मौसम (सीजन) में चार अमावस्याएं हों, तो तीसरी अमावस्या को भी ब्लैक मून कहा जाता है.

क्या चांद सचमुच काला दिखेगा?

ब्लैक मून के दौरान चांद नग्न आंखों से बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता. हालांकि, इसके कारण आसमान अधिक गहरा और साफ दिखता है. इस दौरान तारे, ग्रह, साफ नजर आते हैं. दूरबीन से बृहस्पति और शुक्र जैसे ग्रहों को भी देखा जा सकता है.

रात का आसमान

नॉर्दर्न हेमिस्फीयर: ओरियन, वृषभ, और सिंह तारामंडल साफ से दिखाई देंगे.

साउदर्न हेमिस्फीयर: दक्षिणी क्रॉस (क्रूक्स) और कैरिना तारामंडल चमकते हुए दिखेंगे.

खगोल प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर

ब्लैक मून सिर्फ एक खगोलीय घटना नहीं है, बल्कि प्रकृति के चमत्कारों का आनंद लेने का शानदार मौका है. यह घटना हर खगोल प्रेमी के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख