December 18, 2025
नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं है, बल्कि किस्मत को नई दिशा देने का मौका भी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल की शुरुआत में किए गए कुछ खास उपाय पूरे आपकी किस्मत बदल सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ अचूक उपायों के बारे में जिन्हें करने से आपकी जिंदगी में बहार आ जाएगी.
नए साल के पहले दिन तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और करियर में रुकावटें दूर होती हैं.
अपनी राशि के अनुसार ग्रह मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे मानसिक मजबूती आती है और साल भर फैसले सही दिशा में होते हैं.
नए साल के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. यह उपाय पारिवारिक सुख और सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.
नए साल के पहले दिन पर्स में केसर या चांदी का सिक्का रखें. इससे धन आगमन के योग मजबूत होते हैं और फिजूलखर्ची पर रोक लगती है.
साल के पहले दिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.
नए साल की शुरुआत में अन्न, कपड़े या धन का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे शनि और राहु से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं.