New Year 2026 में बदल जाएगी किस्मत! ये अचूक उपाय बना देंगे जिंदगी को जन्नत

Credit : ai sora

नए साल पर उपाय

नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं है, बल्कि किस्मत को नई दिशा देने का मौका भी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल की शुरुआत में किए गए कुछ खास उपाय पूरे आपकी किस्मत बदल सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ अचूक उपायों के बारे में जिन्हें करने से आपकी जिंदगी में बहार आ जाएगी.

Credit : ai perplexity

सूर्य को अर्घ्य दें

नए साल के पहले दिन तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और करियर में रुकावटें दूर होती हैं.

Credit : ani

अपने राशि स्वामी का मंत्र जपें

अपनी राशि के अनुसार ग्रह मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे मानसिक मजबूती आती है और साल भर फैसले सही दिशा में होते हैं.

Credit : meta ai

तुलसी को जल अर्पित करें

नए साल के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. यह उपाय पारिवारिक सुख और सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

Credit : ai perplexity

जेब या पर्स में रखें ये चीज

नए साल के पहले दिन पर्स में केसर या चांदी का सिक्का रखें. इससे धन आगमन के योग मजबूत होते हैं और फिजूलखर्ची पर रोक लगती है.

Credit : meta ai

जलाएं घी का दीपक

साल के पहले दिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.

Credit : meta ai

जरूरतमंद को करें दान

नए साल की शुरुआत में अन्न, कपड़े या धन का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे शनि और राहु से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं.

Credit : meta ai
More Stories