छठ पूजा के व्रत के दौरान न करें ये गलतियां

Credit : AI Representative Image

छठ का महत्व

छठ का त्यौहार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इस व्रत में सूर्य देव और छठी मईया की पूजा का विशेष महत्व है. अगर आप छठ पूजा का व्रत कर रहे हैं, तो कुछ सामान्य गलतियों से बचना बेहद जरूरी.

Credit : SORA AI

समय का रखें ध्यान

छठ के दौरान पूजा और अर्घ्य देने का समय सही न रखने से व्रत का महत्व कम हो सकता है. इसलिए समय का ध्यान जरूर रखें.

Credit : AI SORA

शुद्धता का ध्यान न रखना

पूजा से पहले नहाना, साफ कपड़े पहनना और पूजा स्थल की सफाई करना अनिवार्य है. गंदगी या अशुद्धता से व्रत अधूरा माना जाता है.

Credit : AI Representative Image

लहसुन-प्याज न खाएं

छठ के त्यौहार के दौरान प्याज-लहसुन खाने से बचें. इस महापर्व में सात्विक खाना खाया जाता है. तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें.

Credit : META AI

अर्घ्य देने में लापरवाही

सूर्यदेव को नदी, तालाब या घर पर जल के माध्यम से अर्घ्य देना चाहिए. इसे जल्दबाजी या गलत तरीके से देना व्रत की पूर्णता को प्रभावित करता है.

Credit : SORA AI

पूजा सामग्री का गलत प्रयोग

सूर्य भगवान और छठी मईया के लिए विशेष सामग्री जैसे ठेठ फल, गुड़ और पारंपरिक प्रसाद का प्रयोग किया जाता है. गलत सामग्री से पूजा अधूरी हो सकती है.

Credit : AI Perplexity

शास्त्रों का पालन न करना

छठ पूजा के नियमों और विधियों का पालन करना बेहद जरूरी है. शास्त्रों के अनुसार की गई पूजा में ही पूर्ण फल मिलता है.

Credit : AI Perplexity

निर्जल व्रत में हड़बड़ी करना

निर्जल व्रत के दौरान भोजन या पानी का सेवन व्रत को तोड़ देता है. व्रती को संयमित और धैर्यपूर्ण रहना चाहिए.

Credit : AI SORA
More Stories