महाराष्ट्र की 28 महानगर पालिकाओं में चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है. 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का साथ आना इस चुनाव को सबसे दिलचस्प बना रहा है. सवाल यह है कि क्या ठाकरे ब्रदर्स अपनी खोई राजनीतिक जमीन वापस पा सकेंगे? बीएमसी चुनाव में मराठी वोट, बीजेपी की मजबूती और विपक्ष की रणनीति पर क्या पड़ेगा असर? पूरी सियासी तस्वीर, अंदरूनी गणित और ज़मीनी हकीकत जानिए इस खास चर्चा में.