Begin typing your search...

Udaipur में दुनिया की सबसे शाही शादी! Netra Mantena की Wedding में पहुंचे Donald Trump Jr-Bieber और Lopez समेोत बड़ी हस्तियां

X
Udaipur Big Fat Wedding | Billionaire Raju Mantena | Netra’s Royal Wedding | Hollywood | Trump Jr.

उदयपुर इन दिनों दुनिया की सबसे भव्य डेस्टिनेशन शादी में से एक की मेजबानी कर रहा है, जहां अरबपति कारोबारी रामा राजू मंतेंना की बेटी नेत्रा मंतेंना की शादी वम्सी गडिराजू से हो रही है. चार दिनों तक चलने वाली यह शाही शादी इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियों में है- Donald Trump Jr. की हाई-प्रोफ़ाइल एंट्री से लेकर Justin Bieber और Jennifer Lopez जैसे ग्लोबल सुपरस्टार्स के परफॉर्मेंस तक, हर पहलू ने इसे एक ग्लोबल एंटरटेनमेंट स्पेक्टकल बना दिया है. मेहमानों की लिस्ट भी किसी हॉलीवुड या बॉलीवुड अवॉर्ड शो से कम नहीं, दुनिया भर के बिजनेस टायकून, सेलिब्रिटीज़ और पॉलिटिकल फ़िगर्स इस शादी में पहुंच रहे हैं. शादी के मुख्य कार्यक्रम उदयपुर के दो प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक स्थलों, सिटी पैलेस और जगमंदिर आइलैंड पैलेस, में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था किसी इंटरनेशनल समिट से कम नहीं रखी गई है. यह ग्रैंड वेडिंग न सिर्फ भारतीय लग्ज़री वेडिंग इंडस्ट्री की ताकत दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारत अब दुनिया का पसंदीदा अल्ट्रा-लक्ज़री वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है.


SS Rajamouli
अगला लेख