चीन की एक-बच्चे की नीति ने देश को गंभीर जनसांख्यिकीय संकट में धकेल दिया है. करोड़ों पुरुषों को शादी के लिए महिलाएं नहीं मिल रहीं, जिसके चलते वे पाकिस्तान और बांग्लादेश से दुल्हनें तलाश रहे हैं. इसी कमी ने मानव तस्करी, फर्जी शादियों और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया है. चीन में बढ़ती उम्रदराज़ आबादी और ‘दुल्हन संकट’ ने साबित कर दिया है कि एक सरकारी नीति कैसे पूरी पीढ़ी का भविष्य बदल सकती है.