अमेरिका में पकड़े जाने के बाद इंटरनेशनल मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को एनआईए भारत लेकर आई है. माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई मुंबई के हाई-प्रोफाइल नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में अहम कड़ी है. अनमोल की भारत वापसी के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या उसे इस केस में आरोपी साबित किया जाएगा? स्टेट मिरर हिंदी ने इस पूरे कानूनी पहलू पर सुप्रीम कोर्ट के क्रिमिनल एडवोकेट डॉ. ए.पी. सिंह से बातचीत की और जाना कि असली सच क्या है और अब आगे क्या कार्रवाई हो सकती है.