उत्तर प्रदेश की राजनीति का कभी ताकतवर नाम रहे कुलदीप सिंह सेंगर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि सिनेमा है. वायरल गर्ल ‘मोनालिसा’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सेंगर के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. चार बार विधायक रहे सेंगर आज बलात्कार, हत्या और साज़िश जैसे गंभीर मामलों में सजा काट रहे हैं. प्रस्तावित फिल्म सत्ता, अपराध और न्याय के टकराव की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने का दावा कर रही है. इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बहस तेज हो गई है. क्या यह फिल्म सच दिखाएगी या विवाद खड़े करेगी?