Begin typing your search...

भारत का ये सूर्यास्त पाकिस्तान को पल भर में दिखा सकता है अंधेरा! जानें सबकुछ

X
Suryaastra Weapon System | Rocket Power | Indian Army | Defence News | Rocket Launcher | Missile |
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Jan 2026 5:45 PM IST

गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत का ऐसा नज़ारा दिखा, जिसने देश ही नहीं, पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. इस बार परेड का सबसे बड़ा आकर्षण बना ‘सूर्यास्त्र’—भारत का पहला स्वदेशी मल्टी-कैलिबर, लॉन्ग-रेंज रॉकेट लॉन्चर सिस्टम. करीब 300 किलोमीटर तक डीप-स्ट्राइक करने में सक्षम सूर्यास्त्र को भारतीय सेना का गेम-चेंजर हथियार माना जा रहा है. इसकी खासियत है बेहद सटीक निशाना और जरूरत पड़ने पर लोइटरिंग म्यूनिशन यानी आत्मघाती ड्रोन लॉन्च करने की क्षमता. ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बड़ी कामयाबी के तौर पर उभरे सूर्यास्त्र को पुणे की कंपनी NIBE लिमिटेड ने अत्याधुनिक तकनीक के साथ विकसित किया है. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, सूर्यास्त्र ने भारत की डिटरेंस स्ट्रैटेजी को नई मजबूती दी है. यह सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुका है.


India
अगला लेख