मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने एक एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में भारत में आने वाले दशक के सबसे बड़े निवेश अवसरों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि विदेशी बाजारों में घटते रिटर्न और बढ़ते जोखिम के मुकाबले भारत क्यों निवेशकों के लिए बेहतर और सुरक्षित विकल्प बनता जा रहा है. डॉलर और यूरो के पीछे भागने की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए डॉ. कोहली ने रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी निवेश की सही रणनीति समझाई. State Mirror Hindi के एडिटर क्राइम एंड इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान के साथ यह बातचीत आम निवेशकों के लिए पैसा कहां और कैसे लगाना चाहिए, इस पर आंखें खोलने वाली साबित होती है.