Begin typing your search...

Dhurandhar में दिखी पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गैंगस्टर की कहानी! कौन था उजैर बलोच? जिसने 200 हत्याओं से फैला दिया था खौफ

X
The Real Story of Uzair Baloch | Rehman Dacoit | The Deadly Underworld Duo | Ranveer | Dhurandhar

रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है. खासतौर पर इसमें दिखाए गए पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर्स उजैर जन बलोच और रहमान डकैत के किरदारों को लेकर सोशल मीडिया पर भारी चर्चा हो रही है. उजैर बलोच का जन्म 1970 में कराची के लियारी इलाके में हुआ था. उसके अपराध की दुनिया में कदम रखने की वजह उसके पिता की हत्या बनी, जिसे उसके दुश्मन गैंगस्टर अरशद पप्पू ने अंजाम दिया था. बदले की आग में जलते हुए उजैर अपने चचेरे भाई रहमान डकैत के गैंग में शामिल हो गया और धीरे-धीरे पाकिस्तान के सबसे खतरनाक अपराधियों में शुमार हो गया. 2008 से 2013 के बीच उजैर बलोच पर करीब 200 हत्याओं, अपहरण, ड्रग तस्करी और फिरौती जैसे संगीन अपराधों के आरोप लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने दुश्मनों की बेरहमी से हत्या करने के लिए भी कुख्यात था। फिल्म धुरंधर पाकिस्तान के इस खूनी गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया को बड़े पर्दे पर बेहद खौफनाक अंदाज में दिखाती है।


bollywood moviesbollywood
अगला लेख