Begin typing your search...

ऑपरेशन सिंदूर से पस्त पाकिस्तान अब गढ़ रहा पिटे हुए JF-17 को बेचने का नैरेटिव

X
Pakistan JF-17 Fighter Jet | Shehbaz Sharif | Operation Sindoor | Indonesia | Bangladesh | Expert
जीतेंद्र चौहान
By: जीतेंद्र चौहान

Published on: 18 Jan 2026 11:06 AM

भारी सैन्य नुकसान झेलने के बावजूद पाकिस्तान अब भी खुद को विजेता के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा 9 आतंकी ठिकानों के सफाए, 11 एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल हमलों और 6-7 फाइटर जेट के नुकसान के बाद भी पाकिस्तान ने आज तक हार स्वीकार नहीं की है. अब सामने आए अमेरिकी सरकार से जुड़े नए दस्तावेज़ों में बड़ा खुलासा हुआ है. इन फाइलों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने 100 से ज्यादा बार अमेरिका से गुहार लगाई कि वह हस्तक्षेप करे और भारत के सैन्य दबाव से उसे बचाए. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ लगातार यह दावा कर रहे हैं कि देश की रक्षा उत्पादन क्षमता मजबूत हुई है और पाकिस्तान अब JF-17 फाइटर जेट को आक्रामक तरीके से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच रहा है. इंडोनेशिया, बांग्लादेश समेत कई देशों के नाम गिनाए जा रहे हैं, लेकिन लीबिया को छोड़कर किसी भी देश ने आधिकारिक तौर पर इन सौदों की पुष्टि नहीं की है. इस पूरे दावे पर भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर वाइस मार्शल ओम प्रकाश तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. स्‍टेट मिरर हिंदी के जीतेंद्र चौहान ने उनसे विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि JF-17 की तकनीकी क्षमता, युद्ध में प्रदर्शन और विश्वसनीयता को लेकर पहले से ही गंभीर सवाल हैं.